*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
*✍अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया जी के अनुमोदन की प्रत्याशा में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत रामराज्य पांडेय जी को बम्हनीडीह ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।अपनी इस नियुक्ति पर रामराज्य पांडेय ने कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व सौंपा गया है उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा और पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप पार्टी को मजबूती प्रदान करूंगा।वे पूर्व में भी ब्लाक अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं।उनके ब्लाक अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ कांग्रेसी रामलाल सहारे,बालू जायसवाल, रामदास वैष्णव, अल्प संख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाबुद्दीन खान,जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस चंद्रदेव महंत,उपाध्यक्ष लक्ष्मी महंत,रज्जाक खान,पवन अजगल्ले, नम्मू धीवर,बिर्रा नगर अध्यक्ष,देवचंद यादव,मणीलाल कश्यप, शत्रुघन निषाद, पिताम्बर कश्यप, मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी, जोगीराम कश्यप, बहोरन ढीमर,शैलेन्द्र डडसेना, तिलकराम जलतारे,लक्ष्मी कर्ष,डाँ. कुश पटेल,पुरूषोत्तम पटेल, साकेत जांगडे सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हर्ष व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ