Music

BRACKING

Loading...

रिजर्व मतदान दल को लॉटरी में देंगे मानदेय



*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

*‼रिजर्व मतदान दल के सभी कर्मचारियों को भी मानदेय भुगतान करने की मांग*

         🔵 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, ने सचिव निर्वाचन आयोग से मांग की है कि रिजर्व मतदान दल के कर्मचारियों को भी मानदेय भुगतान करने के लिए राशि जारी किया जावे।

      🔵 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला जांजगीर चाम्पा के जिला महासचिव उमेश दुबे ने बताया कि नगरपालिका चाम्पा के निर्वाचन में रिजर्व में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों व कर्मचारियों ने चाम्पा एस डी एम श्री बजरंग दुबे जी से रिजर्व कर्मचारियों के मानदेय भुगतान पर चर्चा किया, तो उन्होंने बताया कि *जितने रिजर्व मतदान वाले कर्मचारी है उन सबमे लाटरी सिस्‍टम से नाम निकाला जायेगा और सभी रिजर्व वालो में से केवल चार लोगो को मानदेय दिया जायेगा*,,,जबकि 25 से 30 कर्मचारियों की ड्यूटी रिजर्व में लगाई गई है, सभी रिजर्व कर्मचारियों ने लिखित में ज्ञापन देकर सभी रिजर्व कर्मचारियों व शिक्षकों को मानदेय भुगतान करने की मांग की है।

       🔯 स्थानीय संघ द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद *छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने तत्काल सचिव, निर्वाचन आयोग से प्रदेश के  सभी रिजर्व कर्मचारियों के लिए मानदेय राशि का प्रावधान करते हुए राशि जारी करने की मांग की है*।

        🔯  ज्ञात हो कि रिजर्व कर्मचारियों का भी प्रशिक्षण होता है, तथा उन्हें भी चुनाव तक घर से बाहर रहना पड़ता है, तथा निर्वाचन सेंटर में नितमित रूप से उनकी उपस्थिति रहती है,,, अनायास कही मतदान केंद्र में जरूरत के हिसाब से उन्हें भेजा भी जाता है।

*संजय शर्मा*
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ