Music

BRACKING

Loading...

खैरझिटी ने किया बिर्रा प्रीमियर लीग ट्रॉफी पर कब्जा


*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

*(पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन)*

*✒बिर्रा-यंगस्टर्स क्रिकेट क्लब बिर्रा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच भिलाई(कोरबा) और खैरझिटी(बिलाईगढ़) के मध्य खेला गया।जिसमें भिलाई ने टांस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला किया।इस तरह खैरझिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओव्हर में 101 रनों का विशाल स्कोर खडा किया। वही 102 रनों का पीछा करने उतरी भिलाई की टीम 12 ओव्हर में  86 रन ही बना सकी।इस तरह खैरझिटी ने बीपीएल ट्राँफी पर कब्ज़ा जमाने में सफल रही।पुरस्कार वितरण अवसर पर छग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव चौलेश्वर चंद्राकर, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव महंत,संयुक्त महामंत्री कांग्रेस  शाश्वतधर दीवान, गगन अग्रवाल, सरपंच प्रतिनिधि गोपीचंद कर्ष,जनपद सदस्य सौखीलाल पटेल,देवप्रसाद भारद्वाज, पियुष सिंह(राजमहल),सम्मेलाल यादव,दिनेश थवाईत, मनबोध पटेल, डाँ. कुश पटेल, रामलाल केंवट, कृष्णा साहू,न्यूज रिपोर्टर मुस्ताक कुरैशी,नवीन सराफ,शैलेन्द्र डडसेना,संजू साहू,एकांश पटेल, कुशल पटेल, पवन देवांगन,साकेत जांगडे, बिनोद खूटे उपस्थित थे।इस अवसर पर चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र आज हर जगह क्रिकेट खेल का बोलबाला है।आज यहाँ खेल देखकर बहुत अच्छा लगा।आयोजक बंधु धन्यवाद के पात्र हैं।सरपंच प्रतिनिधि गोपीचंद कर्ष ने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है अत:जीतने वालों को घमंड नहीं करना चाहिए वही हारनेवालों को निराश भी नहीं होना चाहिए।युवा नेता शास्वतधर दीवान ने कहा कि इस क्षेत्र से हमारे परिवार का बहुत पुराना रिश्ता रहा है आज बहुत दिनों बाद क्रिकेट मैच देखकर बचपन की यादें ताजा हो गई।विजेता और उपविजेता टीम को हमारी शुभकामनाएं।प्रथम विजेता खैरझिटी इलेवन को 20001 रू.(समीति द्वारा)व उपविजेता भिलाई इलेवन को 10001 रू.(तरूण पोल्ट्री फार्म द्वारा) तथा दोनों टीम को चैलेंजर्स बीपीएल ट्राँफी स्व.भीष्मदेव सिंह(मंत्री बाबा) स्मृति में प्रदान किया गया।सीरीज 2100₹ व ट्राँफी दिलीप वर्मा फलभंडार तथा पीहू कलेक्शन की ओर से जींस व शर्ट,विक्की को,फायनल मैन ऑफ द मैच हितेश सब्जी भंडार की ओर से 1100 ₹ परमानंद को,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज लालजी खैरझिटी, कीपर अनुज भिलाई, बालर परमानंद खैरझिटी, फिल्डर अनुज भिलाई, सर्वश्रेष्ठ कैच लेने पर सुनील करही को 500-500 रूपये प्रदान किया गया।साथ ही अन्य पुरस्कार समीति की ओर से प्रदान किया गया।कांमेंट्री जितेन्द्र तिवारी, विजय देवांगन, सम्मेलाल यादव,भूपेन्द्र कश्यप, शशि यादव,अम्पायर राजू थवाईत, अर्जून वैभव,स्कोरर कमल कटकवार, सुरेश कहार,वेस्ट दर्शक चकरवा सहित फागूलाल पटेल, मन्ना, रियाज,हितेश,रामकुमार, राजेश,श्याम,बरतराम, अमित कश्यप, राजा,यशवंत, सोनू,नारायण, राजकुमार, बुधेश,तोतेश,डाँ. सुनील मैथ्यु, शुलभ तिवारी, अमन आदित्य, पप्पू भांजा,बैगा साहू,दिलीप महंत,शिवकुमार सिदार गोविंद,मन्नूलाल, का योगदान रहा।समापन समारोह का संचालन मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने व आभार कृष्णा साहू ने किया।*


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ