Music

BRACKING

Loading...

राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन


*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

5 हज़ार से भी ज्यादा दर्शको ने लिया मैच का लिया आनंद



ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चाम्पा के टेम्पल सिटी   शिवरीनारायण में
11 दिवसीय डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का  भव्य आयोजन रखा गया था जिसमे 5 राज्य के कुल 18 टीम ने भाग लिया।


जिसमे फाइनल मैच
कुम्हली  दुर्ग  vs सारंगढ़ बलौदाबाजार के बीच खेला गया

जिसमे टॉस जीतकर कुम्हली दुर्ग ने फील्डिंग लेकर
सारंगढ़ को 54 रन पर रोक दिया
और जवाब में कुम्हली ने
5:3 ओवर में  2 विकेट खोकर 56 रन बना कर

शबरी नारायण सीरीज पर कब्जा किया


विजेता कुम्हली दुर्ग को
प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये व ट्राफी

रनर अप  सारंगढ बलौदाबाजार को
द्वितीय पुरुस्कार
पचास हज़ार एवम ट्राफी


एवं सारंगढ के कैलास को मैन आफ द सीरीज
10 हज़ार एवम ट्राफी

बेस्ट ६ प्लेयर को मोमेंटो
बेस्ट 4 अम्पायर ,2 स्कोरर ,2 कमेंटेटर को
मोमेंटो से सम्मानित किया गया
यह भव्य आयोजन ज़ी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब शिवरीनारायण के तत्वाधान में सम्पन्न हुवा।
जिसमे नगर के गड़मान्य नागरिक व्यापारि बंधु सहित आसपास के नागरिक व जनप्रतिनिधि ने बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान किया.....

मंच संचालन व आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के अध्यक्ष उग्रेश्वर गोपाल कैवर्त्य ने किया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ