Music

BRACKING

Loading...

भीम आर्मी और भीम रेजिमेंट संगठन द्वारा जांजगीर जिले में पूर्ण शराबबंदी के लिए किया गया आंदोलन


 एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

जांजगीर जिले में कचहरी चौक , नेताजी चौक होकर वापस कचहरी चौक में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को रैली के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि छत्तीसगढ़ में सरकार  स्थापित करने का आपका मुख्य वादा छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी लागू करने का था !!  लेकिन 16 महीने बीत जाने के बाद भी आज शराब बंद करने पर कोई कार्यवाही नहीं की गई विधानसभा में आवाज उसने के बाद भी शराबबंदी पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है !!

*भीम आर्मी व भीम रेजीमेंट* सामाजिक संगठन के युवक-युवतियों ने आज रैली के माध्यम से अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला जिसमें उन्होंने शराब के नशे से हो रहे *बहन बेटियों* के साथ छेड़छाड़ , बलात्कार जैसे जघन्य अपराध से युवाओं को रूबरू कराते हुए जांजगीर-चांपा जिले में पूर्ण रूप से शराबबंदी की मांग को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा !!!

ज्ञापन को एसडीएम महोदय के द्वारा कलेक्टर महोदय को सौंपा गया है भीम आर्मी व भीम रेजिमेंट युवाओं ने जल्दी जांजगीर-चांपा जिले में और समाचार छत्तीसगढ़ में शराब बंद करने के लिए आवेदन किया है साथ ही सरकार को चेतावनी दी है यदि जल्द ही पूर्ण रूप से शराब बंदी जिले में नहीं कराई जाती तो वह  उग्र आंदोलन और जिला बंद करने का आह्वान अपने सभी समाज से करेंगे !! शराब पीकर समाज फैल रही अराजकता को एसडीएम महोदय के सामने स्पष्ट कर भीम आर्मी ने शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष जोर दिया है साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि शराब पीकर कोई भी असामाजिक तत्व बहन बेटियों के साथ किसी भी प्रकार के असंवैधानिक हरकत करता है तो उसकी संपूर्ण जवाब दही शासन प्रशासन की होगी!!

आंदोलन भीम आर्मी जिला प्रमुख ओमप्रकाश बंजारे की अगुवाई में भीम रेजिमेंट  जिलाध्यक्ष सुमित आदित्य जिला प्रभारी राजेश कुर्रे जिला उपाध्यक्ष प्राइवेट स्कूल भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप महिलांगे जिला प्रभारी राजेश सूर्यवंशी जिला सचिव अजय भारद्वाज जिला संयोजक प्रदीप दिवाकर के द्वारा संपूर्ण रैली को आयोजित किया गया!!

भीम आर्मी के युवाओं ने किसी भी प्रकार से सरकार के खिलाफ नारेबाजी या पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी नहीं की संविधान के अनुच्छेद 47 का पालन करने के लिए और अपने चुनाव के घोषणापत्र में वादा किए गए बातों को लेकर ही शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालकर सरकार से अपना हक मांगने के लिए इस रैली को आयोजित किया गया था!!

रैली में ब्लॉक अध्यक्ष नवागढ़ करन टंडन ,ब्लॉक उपाध्यक्ष लारेन्स निराला, ब्लॉक अध्यक्ष अकलतरा सुरेंद्र लहरें, ब्लॉक सचिव सुशांत बंजारे, ब्लाक बम्हनीनडीह उपाध्यक्ष अमृत खूंटे , ब्लाक उपाध्यक्ष क्लेस्वर खूंटे , सक्ति ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र जांगड़े उपाध्यक्ष यशवंत जांगड़े सचिव संतोष नारायण विश्वामित्र नवागढ़ प्रभारी शांतनु कश्यप सहित सैकड़ों की तादाद में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और कॉलेज की युवा उपस्थित रहे !!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ