मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कार ट्रैवल पर मौत कार बेखौफ होकर आम नागरिकों को दी जाता है
परिवहन विभाग के पास समय नहीं कि वह कार ट्रैवल्स की गाडी मेन्टेन राजिस्टर चेक कर सके
शिवपुरी जिले में टैक्सी पर्मिट पास कितनी गाड़ियां है यह किसी को वताना किसी को उचित नहीं समझते
एंटी करप्शन न्यूज़ टीम के सर्वे रिपोर्ट अनुसार
शिवपुरी जिले में कार ट्रेवल्स बालों ने अपना रजिस्ट्रेशन तो ट्रेबल्स का यातायात परिवहन विभाग से करवा लिया परंतु ट्रेवल से जितनी भी गाड़ियां संचालन होती हैं उन गाड़ियों का टैक्सी परमिट नहीं पाया गया परिवहन विभाग का आशीर्वाद होने के कारण बगैर परमिट की गाड़ियां टैक्सी फर्राटे से संचालन की जाती हैं
परिवहन विभाग कार ट्रेवल्स वालों का मुंह ताकते रहते है
फल स्वरुप टैक्सी यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है जब टैक्सी यात्री किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं उस समय यात्रियों को कोर्ट में वकील साहब द्वारा समझाया जाता है कि आपकी गाड़ी टैक्सी पास नहीं है तो यात्री चुपचाप अपने घर वापस हो जाते हैं और अपनी किस्मत को कोसते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं जो हमारे साथ हुआ है वह किसी अन्य व्यक्तियों के साथ में ना हो
0 टिप्पणियाँ