Music

BRACKING

Loading...

बिना टैक्सी परमिट लिए किराए पर सरपट दौड़ा रहे चार पहिया वाहन shivpuri news



मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में  कार ट्रैवल पर मौत कार बेखौफ होकर आम नागरिकों को दी  जाता है
परिवहन विभाग के पास समय नहीं कि वह कार ट्रैवल्स की गाडी मेन्टेन राजिस्टर चेक कर सके
शिवपुरी जिले में टैक्सी पर्मिट पास कितनी गाड़ियां है यह किसी को वताना किसी को उचित नहीं समझते
एंटी करप्शन न्यूज़ टीम के सर्वे रिपोर्ट अनुसार
 शिवपुरी जिले में कार ट्रेवल्स बालों ने अपना रजिस्ट्रेशन तो ट्रेबल्स का  यातायात परिवहन विभाग से करवा लिया परंतु ट्रेवल से जितनी भी गाड़ियां संचालन होती हैं उन गाड़ियों का टैक्सी परमिट नहीं पाया गया परिवहन विभाग का आशीर्वाद होने के कारण बगैर परमिट की गाड़ियां टैक्सी फर्राटे से संचालन की जाती हैं

परिवहन विभाग कार ट्रेवल्स वालों का मुंह ताकते रहते है

फल स्वरुप टैक्सी यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है जब टैक्सी यात्री किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं उस समय यात्रियों को कोर्ट में वकील साहब द्वारा समझाया जाता है कि आपकी गाड़ी टैक्सी पास नहीं है तो यात्री चुपचाप अपने घर वापस हो जाते हैं और अपनी किस्मत को कोसते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं जो हमारे साथ हुआ है वह किसी अन्य व्यक्तियों के साथ में ना हो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ