*जांजगीर-महाविद्यलयिन परीक्षा शुरू हो गई है।आज प्रथम पेपर दिलाकर निकले छात्र एकांश पटेल ने बताया कि आज दिनांक 04/03/2020 दिन बुधवार को बिलासपुर यूनिवर्सिटी के बीएसी अंतिम वर्ष के प्रथम पत्र हिंदी का सुबह सात बजे से 10 बजे तक रहा पेपर से निकलने के बाद सभी प्ररीक्षार्थी मुस्कुराते हुए नजर आए! इस बीच टीसीएल महाविद्यालय बीएसी अंतिम वर्ष के सचिव कु.प्रांजली शर्मा,उवर्शी दिनकर,भूपेन्द्र साहू,महेश्वर,
राहुल,सागर,मिनल,पूजा,दीपिका,सपना,लेखा, स्वेता,सौम्या सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे!*
0 टिप्पणियाँ