Music

BRACKING

Loading...

खबर तत्काल: पपवार हाउस मे काम कर रहे आदित्य त्रिपाठी की करंट से मौत |

पिछोर।खबर जिले के पिछोर कस्बे से आ रही हैं कि कस्बे के तहसील मोहल्ला में निवास करने वाले मप्र विद्युत मंडल में आपरेटर के पद पर कार्य करने वाले आदित्य त्रिपाठी की करंट लगने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आदित्य त्रिपाठी उर्फ छोटे भाई उम्र 28 साल आज दोपहर 12:30 पर पिछोर नगर के चुंगी नाके के पास स्थित पवार हाउस मेें डीपी में काम कर रहा था। तभी अचानक काम करते हुए आदित्य को करंट का झटका लगा।

या जा रहा हैं कि आदित्य को करंट लगते ही घटनास्थल पर ही मौत हो गई। डीपी में करंट आ रहा था कि अचानक से करंट आया हैं। किसकी लापरवाही से यह घटना हुई। अभी अधिकारी कुछ बताने से बच रहे। युवा आदित्य की मौत की खबर के बाद पिछोर में महौल शौकाकुल हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ