Music

BRACKING

Loading...

पत्थर से सिर कुचलकर पिता की हत्या shivpuri news



एंटी करप्शन न्यूज़ 
घटना से पूर्व पिता-पुत्र साथ में पी रहे थे शराब, आरोपी गिरफ्तार  
शिवपुरी. शहर के देहात थाना अंतर्गत लुधावली में शुक्रवार देर रात एक बेटे ने शराब के नशे में पिता के सिर पर पत्थर पटककर उसकी निर्मम हत्या कर दी। सुबह पिता की लाश घर से कुछ दूरी पर मिली। बताया जा रहा है कि घटना से पूर्व पिता-पुत्र साथ में बैठकर शराब पी रहे थे और फिर किसी मामूली बात पर विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर पुत्र ने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। लुधावली निवासी श्रीलाल (५५) पुत्र अमरलाल बाथम शुक्रवार रात करीब ९ बजे अपने बेटे सुरेन्द्र (२२) के साथ बैठकर शराब पी रहा थे। दोनों में शराब पीते-पीते किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर सुरेन्द्र ने श्रीलाल के सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी, फिर शव को कुछ दूरी पर फेंक आया। सुबह जब श्रीलाल की रक्तरंजित लाश की सूचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और कुछ लोगों से पूछताछ के आधार पर पुत्र को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या करना कबूला। हालांकि, घटना के मुख्य कारण का पता नहीं चल पाया है। इधर, पुलिस की मानें तो सुरेन्द्र आदतन अपराधी है और वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से छुटकर आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ