Music

BRACKING

Loading...

विद्यार्थी परिषद की अनूठी सेवा भाव विगत 1 माह से कर रहे है सेवा कार्ये shivpuri news




शिवपुरी में आज लगातार 36 वे दिन मार्च से मई तक ABVP SFD SHIVPURI विभिन सेवा कार्ये सफलता पूर्वक कर रहे है जिसकी जानकारी देते हुए जिला SFD प्रमुख मयंक राठौर ने बताया कि अभी तक 550 से अधिक परिवारों तक राशन वितरण कर चुके है एवम प्रतिदिन जरूरत के मन्दो तक मदद पहुचाने का हमारा यथा सम्भब प्रयास है एवम प्रतिदिन चाय का वितरण पुलिस क्रर्मियो को एवम भूखे पैदल यात्रा कर रहे है हाईवे पर व्यक्तियों को भोजन वितरित किया जा रहा है। एवम साथ मे लोकडाउन में भूखे वेसाहारा पशुओ को घास भूसा कुत्तो को टोस्ट पूरे शहर के मुख्य मार्गो पर खिलाया जा रहा है। जिसके लिए मेरे साथी जिन्होंने कदम से कदम मिलाकर प्रतिदिन मेरा साथ दिया और 1 माह तक सेवा कार्ये करने में सहियोग दिया बहुत बहुत आभारी हूं में सभी का जिन्होंने इस महामारी से लड़ने में अपना घर मे रहते हुए भी मुझे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहियोग दिया सभी से आशा है कि सभी का साथ ओर सहियोग आगे के लोकडॉउन तक मिलता रहेगा। हमारा प्रयास है कि कोई भूखा न रहे इस महामारी में कोई व्यक्ति लाचार न हो जिससे वो न निराश हो। इस सेवा कार्य मे अंकित राणा ,पार्थ नरवरिया,हर्ष तिवारी निखिल शुक्ला, गोलू सिकरवार, निखिल कुशवाह, योगेश कटारे, मोहित सेन,अभिषेक शर्मा,रोहित शाक्य इत्यादि कार्येक्रता दिन रात सेवा के लिए सतत प्रयासरत है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ