Music

BRACKING

Loading...

मध्य प्रदेश कोरोना: 4173 में से 2004 डिस्चार्ज, 232 मारे गए /

Anti corruption news की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 13 मई 2020 (शाम 6:00 बजे तक) में पहली बार डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या, अस्पताल में भर्ती मरीजों से ज्यादा हो गई। मध्य प्रदेश के अस्पतालों में 1937 मरीज भर्ती हैं जबकि 2004 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोनावायरस से जंग में मध्य प्रदेश के 232 लोगों को जान गंवानी पड़ी। 


मध्य प्रदेश कोरोनावायरस 13 मई 2020 की रिपोर्ट 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में कुल 4208 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 3977 नेगेटिव पाए गए लेकिन 187 पॉजिटिव मिले। 44 सैंपल ठीक प्रकार से कलेक्ट नहीं किए गए थे इसलिए रिजेक्ट हो गए। इस प्रकार आज का पॉजिटिव औसत 4.49% रहा। यह निराशाजनक नहीं है लेकिन उत्साहवर्धक भी नहीं है। मध्य प्रदेश में आज कोरोनावायरस के इंफेक्शन से 7 लोग मारे गए। मरने वालों में इंदौर में तीन, भोपाल में एक, जबलपुर में एक, ग्वालियर में एक और खंडवा में एक शामिल है। पूरे प्रदेश में कुल 144 लोग पूर्णता स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। 

https://www.anticorruptionews.com/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ