बिर्रा-दीवान मुहल्ले के प्रतिष्ठित नागरिक बनखंडी पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती सुखमत बाई पटेल (उम्र 82 वर्ष)का निधन हो गया।वे कुछ समय से अस्वस्थ थी।उनका अंतिम संस्कार स्थानीय बाजार चौक मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम यात्रा में स्वजातीय बंधु सहित ग्रामवासी सीमित संख्या में शामिल हुए।वे पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि सौखीलाल पटेल,चोटी पटेल,जगराम पटेल(सचिव कोसरिया पटेल समाज बिर्रा परिक्षेत्र) की माता,शिक्षक छविकुमार पटेल, पारेश पटेल की बड़ी मां व युवा पत्रकार एकांश पटेल की दादी थी


0 टिप्पणियाँ