Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा की गलियां वीरान से कुछ कम नहीं,स्ट्रीट लाइट के लिए बिर्रा की जनता हमेशा दीपक पाल को याद किया जाता है


(रात भर छाया रहता है अँधेला,आने-जाने में लोगों को होता है परेशानियां)*

*बिर्रा- ग्राम पंचायत बिर्रा की मुख्य मार्ग सहित गलियों में भी रात भर छाया रहता है अंधेरा सुध लेने वाला कोई नहीं ग्राम पंचायत का सरपंच निष्क्रिय ग्रामिणों में पनप रहा आक्रोश लोगों को आने-जाने में होती परेशानियां इसके पूर्व में भूतपूर्व सरपंच श्री दीपक पाल जो कि छः माह का प्रभारी सरपंच था जिसने अपने छः माह के कार्यकाल में पूरे बिर्रा को मुख्य मार्ग सहित गलियों को स्ट्रीट लाइट से एक नया सवेरा दिया था जिसको आज भी ग्रामीणों ने याद किया जाता है!

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ