झरना, सरहर, मौहाडीह पीएलसी के समन्वय से प्रत्येक दिन दोपहर 1.00 बजे होगा संचालित*
*📚कक्षा चौथी से दसवीं व बारहवीं तक के विद्यार्थी होगें शामिल*
*🌴विकास खण्ड बम्हनीडीह के झरना संकूल मे तीन पी एल सी इस कोरोना महामारी काल मे "पढ़ाई तुहर दुआर"के अंतर्गत शिक्षक बच्चों को आंनलाईन पढा़ई क्वीज प्रतियोगिता नवाचार के रूप मे देने का बीडा़ उठाया है इस प्रतियोगिता मे कक्षा चौथीं से दसवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है प्रतियोगिता के चौथी श्रखंला मे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और क्वीज प्रश्नो का उत्तर सहज भाव दिया।*
🌷 *श्री के के बंजारे साहब ( BEO)&श्री मिश्रा साहब जी(ABEO) ने छात्रहित मे कोरानाकाल पर उस समय जब स्कुल बंद है झरना संकुल द्वारा शिक्षकों -शिक्षिकाओं ने आनलाईन क्लास सह प्रश्नमंच का आयोजन कर गुरूजन होने व मानवता का सही उदाहरण प्रस्तुत किया है*🌷
*🌱बी आर सी श्री हिरेन्द्र बेहार जी के मार्गदर्शन से समग्र शिक्षा के अंतर्गत शासन की प्रभावी योजना पढा़ई तुहंर द्वार को बच्चों के घर घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है*।
🌺 *श्री बसंत चतुर्वेदी (ब्याख्याता)प्रदेश उपाध्यक्ष&संभाग प्रभारी बिलासपुर(CGTA) ने भी अपनी बात रखते हुये बच्चो के हित मे व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बेहतर प्लेटफार्म करार दिया*🌸 ।
🌲 *शिव पटेल(ब्याख्याता)ब्लाक मिडिया प्रभारी बम्हनीडीह ने भी अपनी अनुभव शेयर किया व बच्चो व शिक्षको का उत्साहवर्धन किया*🌲 ।
🌸 *उमेश कुमार दुबे PLC प्रभारी सेमरिया ने समीक्षा मे भाग लेते हुये कोरोना काल मे बच्चो हित मे किये जा रहे इस पुनीत कार्य की भूरी-भूरी प्रशंषा करते थकते नही थे*🌸।
☘️ *संकूल प्रभारी श्री परमेश्वर राठौर जी व शैक्षिक समन्वयक श्री माखन राठौर जी झरना संकूल मे पी एल सी प्रभारी झरना कल्पना चौहान , मौहाडीह राजेश कवंर, सरहर सम्मे सिंह कवंर एवं सहयोगी शिक्षक देव कुमार चंद्रा, ईश्वर राठौर, ताराचंद अग्रवाल,भीमसिंह राठौर ,डुलेश्वर रजक ,करूणा साहू,देवसिंह कंवर अनिल शर्मा,रायसिंह मन्नेवार भागीरथी यादव श्याम सुन्दर यादव पंचराम झूलसिंह कंवर गायत्री राठौर सरस्वती यादव मनीषा सिसोदिया ,देवीदयाल राठौर, संतोषचौहान फूलधरसिंह कंवर रामनारायण कंवर सुक्रित बंजारे जयसिंह राज मुरित राम सिदार शंकर राठौर जयराम बघेल तुलेश्वर कंवर व समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भाग लेकर समन्वय बनाने का कार्य किया।* ☘️।
*प्रथम दिवस होस्ट के रूप मे दिलचन्द देवाँगन जी व हीरालाल देवाँगन हेमकुमार सुमन अजय कुमार सिदार जी के द्वारा भी प्रश्नमंच कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा चुका है ।जोअब निरंतर आगे भी जारी रहेगा*
*🎤🏆16/09/2020 की क्वीज प्रतियोगिता के पाँचवी श्रंखला 📱मोबाईल स्कीन पटल पर प्रदर्शित हुआ होस्ट- देव कुमार चंद्रा सरल शब्दों मे राज्य गीत से सम्बंधित प्रश्न पुछ कर राज्य के प्रभावी योजना को समर्पित किया व 57 प्रतिभागियों ने भाग लेकर इस मंच की गरिमा को और बढा़या दिया।*
*संकूल केन्द्र झरना*
*PLC झरना, सरहर, मौहाडीह*
*विकास खण्ड बम्हनीडीह*
0 टिप्पणियाँ