Music

BRACKING

Loading...

कांग्रेस की पूर्व विधायक शंकुतला खटीक ने कांग्रेस को कहा नमस्ते , भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

 


करैरा। खबर जिले के करैरा विधानसभा से कांग्रेस को झटका देने वाली आ रही हैं। करैरा से कांग्रेस की पूर्व विधायक शंकुतला खटीक ने कांग्रेस को नमस्ते कह दिया हैं और दिल्ली जाकर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व भाजपा की सदस्य ग्रहण कर ली है।


जैसा कि विदित हैं कि पूर्व विधाायक शंकुतला खटीक करैरा में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस से टिकिट की दावेदारी कर रही थी। लेकिन करैरा में कांग्रेस का टिकिट बहुजन से अयातित होकर आए प्रागीलाल जाटव को थमा दिया,इससे नाराज होकर शंकुतला खटीक ने कांग्रेस को नमस्ते कह दिया।

यहां कमलनाथ का मैनेजमेंट फैल हो गया। शंकुतला खटीक व उनके समर्थको ने प्रागीलाल जाटव को टिकिट मिलने पर जमकर विरोध किया था। प्रागीलाल को टिकिट दने के बाद कमलनाथ शंकुतला खटीक को मैनेज नही कर सके और उन्होने राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ