Music

BRACKING

Loading...

त्याेहार में ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर बढ़ा ट्रैफिक लाेड, जाम हाे गया आम

 


ग्वालियर दीपावली का त्याेहार नजदीक आते ही शहर के ह्दय स्थल कहे जाने वाले महाराज बाड़ा पर जाम की समस्या आम हाे गई है। सराफा बाजार में सड़काें पर वाहनाें की पार्किंग आैर बाड़ा चाैराहे पर फुटपाथी दुकानदार आमजन के लिए परेशानी का कारण बन चुके हैं। निगम का मदाखलत अमला भी सबकुछ देखते हुए तमाशबीन बनकर खड़ा रहता है। इसके चलते आमजन के लिए महाराज बाड़ा से गस्त का ताजिया का दस मिनट का सफर अब तीस मिनट में पूरा हाे रहा है।

दीपावली के त्याेहार पर पूरे शहर की भीड़ महाराज बाड़ा पर सामान खरीदने पहुंचती है। एेसे में सराफा बाजार, टाेपी बाजार, नजरबाग मार्केट में ताे पैर रखने की जगह नहीं रहती है। इस दाैरान फुटपाथी दुकानें भी भारी संख्या में मार्केट आैर सड़क पर लगना शुरू हाे जाती हैं। पुलिस आैर नगर निगम अफसर भी इन फुटपाथी दुकानदाराें के खिलाफ काेई कार्रवाई नहीं करते हैं। जिससे सड़काें से वाहन निकलने तक की जगह नहीं बचती है। रविवार काे बाड़ा पर स्थिति यह हाेती है कि वाहन ताे दूर पैदल निकलना मुश्किल हाेता है।

सराफा में वाहन बने मुसीबत

सराफा बाजार में व्यापारी आैर ग्राहक दाेनाें के लिए ही पार्किंग का काेई इंतजाम नहीं है। एेसे में दुकानदाराें के अलावा ज्वैलरी खरीदने आने वाले लाेग भी सड़क पर ही अपने वाहन पार्क कर देते हैं। इससे सड़क से गुजरने वाले पब्लिक ट्रांसपाेर्ट आैर निजी वाहनाें के निकलने की जगह नहीं बचती है। एेसे में कई बार सड़काें पर घंटाे तक जाम की स्थिति बन जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ