Music

BRACKING

Loading...

ग्वालियर में ससुराल से लाैटते समय सड़क हादसे का शिकार हुआ युवक, माैत



 ग्वालियर नंगा नाला (पुरानी छावनी) में शनिवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण राकेश धानुक की मौत हो गई। युवक का शव बाइक सहित लावारिस हालत में सड़क पर पड़ा मिला है। पुलिस ने रात में ही मृतक के शव को डेड हाउस पहुंचाकर परिजनों को सूचना दे दी थी। मृतक के पिता का कहना है कि राकेश रात में साले के बुलाने पर ससुराल गया था आैर वहां से घर लाैट रहा था। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

बिलौआ निवासी राकेश (25) पुत्र रामदीन धानुक मजदूरी करता था । राकेश की ससुराल रायरू में हैं। शनिवार को पत्नी एक साल की बेटी के साथ मायके चली गई थी। राकेश रात में साले का फाेन आने पर ससुराल (रायरू) गया था। मृतक के पिता ने बताया कि रात को उनकी बेटे के ससुराल वालाें से बात भी हुई थी। ससुराल वालाें ने बताया था कि राकेश यहां आ गया है। रात में बिलौआ थाना पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि उनके बेटे का नंगा नाले के पास एक्सीडेंट हो गया है। उन्हें राकेश का शव डेड हाउस रखा मिला। राकेश की बाइक पुरानी छावनी थाने में खड़ी है। पुलिस ने बताया कि कोई अज्ञात वाहन राकेश को कुचलकर भाग गया है। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस घटना की वास्तविकता का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ