जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगा है। इसके पहले दिन शनिवार को सुबह से शहर की मुख्य सड़कों, चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा है। कार्यवाहक कलेक्टर और एडीएम ने शहर का निरीक्षण किया। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। गांवों और शहरों में लोगों की आवाजाही भी बहुत कम देखने को मिली। कुछ युवा हॉस्पिटल काम के बहाने तो कुछ दवाई के बहाने घर से बाहर निकलते दिखे।
शनिवार को सुबह से सड़कें सुनसान नजर आई। बाजारों में गिने चुने लोग और वाहन ही नजर आए। जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन रोड, ढाणी बाजार, इलुजी बाजार, लक्ष्मी बाजार, पनघट रोड सहित मुख्य बाजारों में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग नजर आए।
कलेक्टर ने किया शहर का निरीक्षण
वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन शनिवार को कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहनदान रतनू, एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई, एसडीमए रोहित चौहान सहित जिले के पुलिस के अधिकारियों ने शहर के स्टेशन रोड, विवेकानन्द सर्किल, सहित शहर के मुख्य मार्गों से लेकर नाकाबंदी का भी निरीक्षण किया। तहसीलदार और पुलिस को निर्देश दिए कि किसी प्रकार की कोताही न बरतें, गाइडलाइन की पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
चौराहों पर पुलिस की नाकाबंदी
जिला मुख्यालय पर अहिंसा सर्किल, चौहटन चौराहा, सिणधरी चौराहा, चामुण्डा चौराहा सहित मुख्य सड़कों पर पुलिस की नाकाबंदी नजर आई। सुबह थोड़ी बहुत लोगो की आवाजाही दिखी। दोपहर में तेज धूप और गर्मी के चलते लोगों की आवाजाही नहीं के बराबर दिखीं।
सोमवार सुबह तक रहेगा कर्फ्यू
जिले में वीकेंड कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाओं में दूध, सब्जी एलपीजी और मेडिकल आपातकालीन सेवाएं आमजन के लिए उपलब्ध रहेगी।

0 टिप्पणियाँ