Music

BRACKING

Loading...

कोरोना काल में अप्रैल माह की द्वितीय पाक्षिक शिक्षक कला व साहित्य अकादमी प्रतियोगिता में भाग करने वाले साहित्यकारों को बधाई

 *


बिर्रा:- शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के संयोजक शिवनारायण देवांगन व उनकी पूरी टीम ने कोरोना काल में ऑनलाइन अलग-अलग कार्यक्रम किए। जिसमें साहित्यकारों के ऑनलाइन कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रतिभागी थे। डॉ. मीना कुमारी परिहार, डॉक्टर रमणीक शर्मा, ऋषि रंजन दरभंगा (बिहार), डॉ. सुषमा तिवारी (नोएडा). उषा जैन कोलकाता, कोमल पुरबिया कुमोद, प्रवीण पंड्या बस्सी डूंगरपुर राजस्थान, कुमारी चंदा देवी स्वर्णकार जबलपुर (मध्य प्रदेश), डॉ. संदीप कुमार शर्मा, प्रीतम कुमार झा, डॉक्टर मधुकर राव लारोकर नागपुर (महाराष्ट्र), निशी श्रीवास्तव लखनऊ, डॉक्टर सिकंदर लाल एसोसिएट प्रोफेसर संस्कृत, सत्येंद्र पांडे शिल्पा गोंडा (उत्तर प्रदेश), आरती उपाध्याय (देव) संपादक लेखिका रायपुर छत्तीसगढ़, सुधा बसोर गाजियाबाद, सुख मिला अग्रवाल भूमिजा मुंबई, अन्विता श्रीवास्तव, केवल आनंद शर्मा, बोधी राम साहू जांजगीर छत्तीसगढ़ ने कोरोना काल में साहित्य क्षेत्र को जारी रखा इसके लिए शिक्षा कला साहित्य अकादमी जिला जांजगीर चांपा के जिलाध्यक्ष विजय प्रधान व जिला महासचिव उमेश कुमार दुबे व समस्त पदाधिकारियों सदस्यों ने बधाई संप्रेषित किया है*।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ