आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 28 जून को वर्चुअल जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 3 कंपनियों द्वारा सुरक्षा गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर और हेल्पर पदों पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्चुअल जाॅब फेयर में 03 कंपनी गुरुकृपा कंसल्टेंसी, ऑल इन वन कंसलटेंसी और प्रक्षेप द्वारा विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा। जाॅब फेयर के इच्छुक अभ्यर्थी 10वी,ं 12वीं, ग्रेजुएट और 18 से 35 वर्ष के इस वर्चुअल जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं। वह 9893583347 पर सम्पर्क कर सकते हैं। वर्चुअल जॉब फेयर ZOOM APP के माध्यम से दोपहर 1 से 4 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। ZOOM APP Meeting में भाग लेने meeting ID-88904150956, Password- 9WSbSs पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने कार्यक्षेत्र में ग्रामीण एवं कृषि उपभोक्ताओं को…
0 टिप्पणियाँ