Music

BRACKING

Loading...

पटवारी हड़ताल का असर: पटवारी हड़ताल पर, प्रशासन ने परिवीक्षा पटवारियों को सेवा समाप्ति के नोटिस दिए

 


शिवपुरी जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण कई गांवों में भारी नुकसान हो गया है। बाढ़ व पानी भरने से फसल नुकसान भारी मात्रा में हुआ है। ऐसे में पटवारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हैं। सरकार भी पटवारियों की मांगों पर गौर नहीं कर रहीं। इसलिए हड़ताल लंबी खिचती जा रही है। पटवारियों की हड़ताल खत्म कराने के लिए सरकार ने सेवा समाप्ति का पैंतरा अपनाया है। प्रशासन को निर्देश जारी कर परिवीक्षाधीन पटवारियों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई कराई जा रही है। शिवपुरी जिले में परिवीक्षाधीन पटवारियों को चिन्हित करके नोटिस जारी कर दिए हैं।

पटवारी हड़ताल की वजह से किसानों की नष्ट हुईं फसलों का सर्वे नहीं हो पाया है। आपदा आए हुए तीसरा सप्ताह बीतने जा रहे हैं, अभी तक फसल नुकसान का ठीक से आंकलन तक नहीं हो पाया है। ऐसे हालातों में पटवारी हड़ताल जारी रहने से प्रशासन ने सेवा समाप्ति की कार्रवाई के नोटिस जारी कर दिए हैं। अब देखना है कि शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद पटवारियों का अगला कदम क्या होगा। बता दें कि मैदानी स्तर का अधिकांश काम पटवारियों के जरिए ही होता है, सर्वे बिना पटवारियों के संभव नहीं हो पा रहा है।

जिले की सभी तहसीलों में पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे

प्रदेश व्यापी आह्वान के चलते शिवपुरी जिले के सारे पटवारी हड़ताल पर चल रहे हैं। पटवारी जून से हड़ताल की रूपरेखा बना रहे हैं। पटवारियों का कहना है कि हड़ताल को लेकर प्रशासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर अवगत कराया जा रहा है। उसी क्रम में 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल तय थी। जिले की तहसीलों में पटवारी टैंट लगाकर हड़ताल पर बैठे हैं। शिवपुरी तहसील कार्यालय के बाहर भी पटवारी हड़ताल पर बैठे नजर आए।

पटवारियों के सामूहिक इस्तीफे होने थे, दोपहर बाद स्थगित किया

पटवारियों के सोमवार को सामूहिक इस्तीफे होने थे। लेकिन दोपहर बाद पटवारियों ने सामूहिक इस्तीफे देने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। माना जा रहा है कि शासन-प्रशासन सख्ती के मूड में आ गया है। यदि सामूहिक इस्तीफे स्वीकार कर लिए तो पासा उल्टा पड़ सकता है। हालांकि पटवारियों का कहना है कि सामूहिक इस्तीफे अब मंगलवार को दिए जाएंगे। कुल मिलाकर मांगों को लेकर पटवारी और सरकार आमने-सामने आ गए हैं।

पटवारियों को मप्र सिविल सेवा नियम 1966 के तहत नोटिस जारी

शिवपुरी जिले में परिवीक्षाधीन पटवारियों को एसडीएम के जरिए सेवा समाप्ति के नोटिस जारी किए गए हैं। बिना सूचना हड़ताल पर जाने के कारण मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम 1 के अनुसार कदाचरण की श्रेणी में माना जा रहा है। इसलिए मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 में निहित प्रावधानों के तहत सेवा से प्रथक करने संबंधी नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है।

कार्रवाई की जा रही है

जिले में फसल नुकसान का सर्वे रुका है। शासन के निर्देश पर परिवीक्षाधीन पटवारियों को नोटिस जारी किए हैं। काम नहीं करने वाले पटवारियों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ