बिर्रा जांजगीर-चांपा:-
स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी माह अगस्त 2021 (अंक-11) "शिक्षा के गोठ"मासिक ई-न्यूजलेटर में पीएलसी प्रभारी सेमरिया उमेश कुमार दुबे ने मोहल्ला क्लास आन-लाइन आफलाइन क्लास के लिए छात्रों, पालकों व जनसमुदायों के बीच जाकर कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए पालकों को बच्चों के पढ़ने में ध्यान देने के लिए जागरुकता अभियान चलाने को मासिक ई-न्यूजलेटर "शिक्षा के गोठ"में स्थान मिला।
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने राज्य में स्कूल खोले जाने की तैयारियों और महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों की जानकारी पहुंचाने के लिए राज्य के सभी जिले,विकासखंड संकुल,स्कूलों,पालकों और शाला प्रबंध समिती के सदस्यों को बेबिनार में संबोधित किया। स्कूल शिक्षा सचिव ने कहा कि स्कूल प्रारंभ करने के पूर्व समुदाय में वातावरण का निर्माण, पालकों को अपने बच्चों को पढ़ने में ध्यान देने, स्कूल खोलने के लिए आवेदन का सुझाव देते हुए बच्चों के नियमित शाला भेजने के लिए प्रेरित करने,कोरोना गाइडलाइन का पालन करते सुरक्षित रहने के लिए पूरी तरह से बच्चों को जागरूक करने, सभी शिक्षक स्टाफ कोविड टीका लगाने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल शिक्षा सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने कहा कि राज्य शासन के निर्णय अनुसार प्रदेश में लंबी अवधि लॉकडाउन के बाद 2 अगस्त 2021 से विद्यालयों में विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति यों के साथ पढ़ाई प्रारंभ होगी सभी निजी और शासकीय विद्यालय में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी यह कक्षाएं उन्हीं जिलों में संचालित की जाएगी जहां पर विगत सात दिनों में कोरोना पॉजिटिव 1% से कम रहा हो।कक्षा पहली से पांचवी और आठवीं को पालक समिति ग्रामीण क्षेत्र में अपनी ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र में संबंधित वार्ड पार्षद की सहमति से विद्यालय संचालित की जा सकती है। साथ ही विद्यार्थियों को एक दिवस के अंतराल में बुलाया जाए प्रतिदिन केवल आधी संख्या में ही बच्चों को कक्षा में बुलाया जाए किसी भी विद्यार्थियों को सर्दी खांसी बुखार हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन पूर्व की तरह होता रहेगा। सभी शिक्षा संस्थाओं में कमरों की साफ-सफाई ठीक प्रकार से करने के भी निर्देश दी गई साथ ही मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, छात्रों के नियमित उपस्थिति के लिए पालको एवं समुदाय का सहयोग लेने की बात कही व स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण के लिए समुदाय को आमंत्रित करने के लिए कहा। स्कूल खोलने से पहले हमें क्या करना चाहिए इस संबंध में समग्र शिक्षा के सहायक संचालक डॉ एम सुधीश सर ने जानकारी दी।
पीएलसी प्रभारी सेमरिया उमेश कुमार दुबे ने कहा कि माह अगस्त 2021(अंक-11) में शिक्षा के गोठ मासिक ई-न्यूजलेटर में जनसमुदायों के बीच जाकर कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए आन-लाइन आफलाइन मोहल्ला क्लास जागरूकता अभियान चलाने के लिए "शिक्षा में गोठ"में स्थान मिला है इस उपलब्धि को एपीसी एच आर जायसवाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी के के बंजारे, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एच के बेहार, संकुल प्राचार्य, समन्वयक और अपने शिक्षक साथियों को दिया।
0 टिप्पणियाँ