Music

BRACKING

Loading...

पंडालों में विराजी मां भवानी दुर्गा



(दर्शनार्थियों ने की कोरोना से मुक्ति दिलाने की विनती)

बिर्रा-बिर्रा सहित आस-पास के पूरे क्षेत्र में आस्था और श्रद्धा से मां दुर्गा की स्थापना जहां के लोग महामारी करोना काल से अपनी जिंदगी काट रहे इसी बीच मां दुर्गा की स्थापना कर लोगों को आस्था और मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर मां दुर्गा अपने भक्तों को अपने बेटियों को यह कोरोना काल से मुक्ति दिलाएं। इसी आस्था से मां दुर्गा की स्थापना दीवान मोहल्ला,साहू मोहल्ला,संजय नगर सहित पूरे नगर क्षेत्र आस-पास के गांव में स्थापना की गई।

वही बिर्रा स्थित सिद्ध जय मां चंडी दाई, कंकालिन दाई,मां महामाया मंदिर,ठाकुर देव मंदिर, जय दाऊ बाबा मंदिर परिसर में नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आचार्य नवरतन पाण्डेय,मुख्य जजमान पार्वती गोलू धीवर,राजमहल बिर्रा से विजय बहादुर सिंह,राहुल बाबा, रितेश रमण सिंह, चेतन प्रताप सिंह, पीयूष देव सिंह, प्रतीक प्रताप सिंह,सौंखी लाल पटेल,सोनू यादव, एकांश पटेल,सुरेंद्र,मधुबनिया,मनराखन धीवर,टिंकू केशरवानी,अवि,गणेश,शुभम,बजरंग केशरवानी,संजय पटेल,फिरत,बजरंग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ