Music

BRACKING

Loading...

डेंगू का कहर:3 को चिकनगुनिया,16 बच्चों सहित 20 को हुआ डेंगू



ग्वालियर शुक्रवार को 10 संदिग्ध सैंपलों की जांच में 3 मरीजों काे चिकनगुनिया होने की पुष्टि हुई है। इन मरीजों के जोड़ों में दर्द था। वहीं जिला अस्पताल और गजराराजा मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में 72 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच गई। इनमें 20 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इनमें 18 मरीज ग्वालियर के हैं। इन मरीजों में 16 बच्चे हैं। डेंगू मरीजों की संख्या जिले में अब तक 2506 पहुंच चुकी है। जबकि चिकगुनिया के मरीजों की संख्या 11 पहुंच चुकी है।

टीकाकरण का महाअभियान आज

जिले के 2.31 लाख लोगों को कोराना टीका की दूसरी डोज लगती है लक्ष्य की पूर्ति हो जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को कोविड 19 के दूसरे डोज का महाअभियान चलाएगा। जिसमें लगभग 2.31 लाख दूसरे डोज के छूटे हुए हितग्राही में से शहरी क्षेत्र में लगभग 1.50 लाख तथा ग्रामीण क्षेत्र में 81 हजार दूसरे डोज के हितग्राही हैं। इनमें 1 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ