शिवपुरी शहर मैं सट्टा बिगत 15 बर्षों मैं अपने पैर मजबूत कर पुरुष महिला सहित अबोध बालिको के दिल और दिमाग मैं घर बना लिया है , और जनाधीश, जननायको तक इस कि खबर तक नही अचंभित कर देने वाला प्रश्न है
शिवपुरी शहर में कुछ समय पहले चोरी छुपके चुनिन्दा स्थानों पर ही यहा सट्टे का कारोबार चलता था परन्तु आज सट्टे के कारोबारियों का इतना हौसला बुलंद है कि वह दिनदहाड़े खुलेआम सट्टे की पर्चियां काटते नजर आएंगे शासन प्रशासन का किसी प्रकार का भय नही क्योंकि सब फिक्स है हां प्रशासनिक कार्यवाही की जाती परंतु दिखावटी , क्योंकि - वही सटोरियों वही स्थान फिर यह कैसी कार्रवाई और क्यों , क्या इस कार्यबाही के परिणाम , परन्तु शिकायतकर्ता और और जन आज भी आश लगाते है , कभी तो हमारी सुनने वाले परमात्मा रूपी अधिकारी आएंगे और सट्टे को जड़ से खत्म कर देंगे परन्तु शिवपुरी शहर में सट्टे का कारोबार बड़ी तेजी पर है सटोरियों को सट्टा चलाने का चिंनित स्थान ना मिलने पर आपस में कंपटीशन हो गया है और एक दूसरे के सामने सट्टे की दुकान खोलकर बैठे हैं जैसे कृष्णपुरम , वार्ड नंबर 15 फतेहपुर गणेश कॉलोनी एक दो नहीं तीन स्थानों पर सट्टा संचालित , बही वार्ड नंबर 14 लाल माटी के पास दो स्थानों पर सट्टा संचालित और मनियर बीज गोदाम के पास दो स्थानों पर सट्टा संचालित वार्ड मैम्मर कारोबारियों के आगे मूख दर्शक की तरहा क्योंकि उनकी शिकायत करने पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और फ़ॉरमल्टी के लिए कार्रवाई की जाती है परंतु सट्टे का कारोबार जस का तस बना हुआ है
0 टिप्पणियाँ