बिर्रा-धान खरीदी केंद्र डभराखुर्द में आज समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ करते सरपंच प्रतिनिधि रमेश पटेल, निगरानी समिति के अध्यक्ष चंद्रभूषण कश्यप, जितेन्द्र तिवारी,प्रभारी हिरो साहू,सेल्समैन अनिल चंद्रा,टीकेन्द्र कौशिक,आपरेटर छत्रपाल साहू,
बंधा बर्मन,लक्ष्मी चौहान, रोहित बघेल, तुलसीदास, संतोष कश्यप,डिगंबर पटेल सहित किसान बंधु उपस्थित थे। सर्वप्रथम मां लक्ष्मी व किलोबाट की पूजा अर्चना की गई। प्रथम किसान व्यासनारायण की धान की तौल व फीता(रिबन) काटकर की गई।
0 टिप्पणियाँ