Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : SDM पोहरी द्वारा एआरओ एवं पुलिस अधिकारियो की ली गई बैठक

 

 जिले के पोहरी अनुविभाग अन्‍तर्गत त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी राजन वी. नाडिया द्वारा सहायक रिटर्निंग अधिकारी व पुलिस अधिकारियों की संयुक्‍त रूप से एसडीएम सभाकक्ष में बैठक ली गई। इस अवसर पर पंच-सरपंच के रिटर्निग अधिकारी व तहसीलदार विजय शर्मा एवं एसडीओपी पोहरी एन.एस.राजपूत सहित पोहरी, बैराड, गोवर्धन व छर्च के थाना प्रभारी एवं क्‍लस्‍टर एआरओ उपस्थित थे। इस अवसर पर एसडीएम द्वारा अधिकारियों से त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव शांति पूर्ण कराने हेतु अपील की। एवं बताया कि आप लोग अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्‍तर्गत बाउण्ड ऑवर की स्थिति पर चर्चा कर कार्यवाही करें। साथ ही अवैध शराब बिक्री व निर्माण पर रोक लगायें व शस्‍त्र लायसेंस थानों पर जमा कराये एवं अपने भ्रमण के दौरान संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्‍द्रो की स्थिति का जायजा लें।
    इस अवसर पर नगर निरीक्षक बैराड सतीश सिंह चौहान, जितेन्‍द्र सिंह चदौलिया उप निरीक्षक, दिनेश सिंह थाना प्रभारी गोवर्धन, विवेक यादव थाना प्रभारी छर्च एवं एआरओ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ