बिर्रा-बीते कुछ महीनों पहले सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले ग्राम पंचायत बोरसी के विवेक कुमार चंद्रा का एयरटेल पेमेंट बैंक में काम करने वाले भूपेंद्र चंद्रा द्वारा खाता खोला गया था। जिसे एजेंट भूपेंद्र चंद्रा इसका पूरा जानकारी लेकर उसका दस्तावेज जमा कराया और क्लेम किया। जिसका पैसा उसके कस्टमर विवेक कुमार चंद्रा के पिता छतराम चंद्रा को 1 लाख रुपए का चेक उसके हाथों सौंपा गया। इस अवसर पर एयरटेल पेमेंट बैंक के अनुराग (छत्तीसगढ़ हेड), चेतन मिश्रा (रूरल हेड),घनश्याम,राम प्रकाश पटेल (मैनेजर जांजगीर-चांपा),गणेश दास,भूपेंद्र चंद्रा सहित चंद्रा परिवार उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ