Music

BRACKING

Loading...

धरने पर बैठे आदिवासियों के हितार्थ के लिऐ दतिया आएंगे संजय बेचैन

दतिया। सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन  धरने पर बैठे गरीब आदिवासी को न्याय की मांग को लेकर कल दतिया  आएंगे व आदिवासी परिवार से मुलाकात कर आगामी रणनीति तय करेंगे।


विदित हो कि दतिया में भूमाफिया पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती  के विरुद्ध आदिवासियों की जमीन हड़पने के कारण  पीड़ित आदिवासी परिवार कड़कती ठंड में खुले आसमान के नीचे न्याय की गुहार लगाता धरने पर बैठा हुआ है । गरीब आदिवासी परिवार  ने अपने  साथ हुए  अत्याचार की जानकारी सहरिया क्रांति संयोजक को दी जिस पर उन्होंने उसे न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया है ।  गरीब परिवार को  न्याय  दिलाने सहरिया क्रांति के राष्ट्रीय संयोजक संजय बेचैन  एवं सहरिया क्रांति कार्यकर्ता  10 जनवरी को 1 बजे  धरने पर बैठे आदिवासी परिवार से मुलाकात कर उसके हितार्थ आगामी रणनीति तय करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ