Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी ; आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के कारण 17 शस्त्र लाइसेंस निलंबित


शिवपुरी, 20 मई 2022/ आपराधिक प्रकरण दर्ज होने से जिले के 17 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। उक्त लाइसेंसधारियों पर विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीवद्ध है।
निलंबित लाइसेंसधारियों में ग्राम भोडन निवासी जयपाल सिंह पुत्र शंकर सिंह सिकरवार, ग्राम बुकर्रा निवासी संदीप शर्मा पुत्र पुरूषोत्तम शर्मा तथा संजय शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा, ग्राम इमलिया निवासी जगदीश यादव पुत्र लालराम यादव, ग्राम अछरौनी निवासी सुनील साहू पुत्र भगवानदास साहू, तहसील खनियांधाना के हरदौल मोहल्ला निवासी सीताराम केवट पुत्र आशाराम केवट, ग्राम अछरौनी निवासी संजीव पुत्र भगवानदास साहू, ग्राम गूडर निवासी रिषी राजा उर्फ रिषवेन्द्र सिंह बुन्देला, ग्राम भौडन निवासी कृष्णपाल सिकरवार पुत्र वीर सिंह सिकरवार, मगरोनी थाना नरवर निवासी उपेन्द्र सिंह सिकरवार पिता हुकुम सिंह सिकरवार तथा रविन्द्र सिंह सिकरवार पिता हुकुम सिंह सिकरवार, ग्राम कूडाजागीर निवासी बबलेश पुत्र गौरीशंकर शर्मा तथा सोनू उर्फ धनंजय शर्मा पुत्र हरिवंश शर्मा तथा नेहपुष्प पुत्र हरिवंश शर्मा, ग्राम अतवई निवासी मुन्नी उर्फ मुन्नालाल पुत्र बुटाराम यादव एवं ग्राम कनाखेड़ी निवासी दिनेश पुत्र लक्खू जाटव के लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ