Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : डकैती का मामला:सोशल मीडिया पर गहनों वाली पोस्ट देखकर पारदी गिरोह ने 4 दिन रैकी कर डाली थी डकैती, 2 पकड़े


 फतेहपुर शिवपुरी स्थित गणेश कॉलोनी में 24-25 अप्रैल की दरम्यानी रात बदमाशों द्वारा 11 लाख से अधिक की डकैती मामले का सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। परिवार के सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर गहने पहने हुए पोस्ट डाले जाने से पारदी गिरोह सक्रिय होने की बात सामने आई थी। डकैती से पहले चार दिन तक रैकी की और मौका मिलते ही 2.65 लाख रुपए सहित कीमती गहने लूटकर ले गए थे पुलिस ने गुना से दो बदमाशाें को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 7-8 बदमाश पंजाब भाग गए हैं।

दरअसल, शहर के गणेश कॉलोनी फतेहपुर में रहने वाले आरएमपी डॉ. संजय शर्मा के घर की छत से 8 से 10 बदमाश आ धमके थे। संजय शर्मा सहित उनकी पत्नी व दो बच्चों को कमरे में कट्‌टा व चाकू की नौक पर बंधक बना लिया था। अलमारी से 2.65 लाख रुपए कैश और सोने के गहने लूटकर ले गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पारदी गिरोह द्वारा डकैती डाले जाने की सूचना लगी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और छानबीन करते हुए गुना तक पहुंची। गुना के नानाखेड़ी से पारदी मोगिया गिरोह के बापू उर्फ रामनारायण मोगिया और विश्वनाथ उर्फ विशुनाथ मोगिया निवासी सेंवड़ा को गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में 7-8 अन्य साथियाें के साथ मिलकर डकैती की घटना स्वीकार कर ली।

चांदी का मुकुट, सिलेंडर व 7 हजार रु. बरामद
पुलिस ने गुना से पकड़े दो बदमाशों से चांदी का मुकुट, गैस सिलेंडर और कुल 7 हजार कैश बरामद किए हैं। वहीं 7-8 अन्य बदमाशों के पंजाब भागने की सूचना है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पुलिस की सक्रियता के कारण बदमाश गहनों का बंटवारा नहीं कर पाए। और मॉल कही एक जगह रखकर भाग गए। केवल 2.65 लाख कैश में से 25-25 हजार रुपए आपस में बांट लिए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ