Music

BRACKING

Loading...

क्रिकेट बिर्रा का नया चैंपियन शिकारीपाली (उड़ीसा बार्डर) ने किया कब्जा

प्रथम पुरस्कार के विजेता शिकारीपाली (बसना)

(बिर्रा में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन )

बिर्रा- नववर्ष पर हर साल की भांति इस वर्ष भी 3 जनवरी से दशहरा मैदान में स्व. गोविन्द कश्यप (शिक्षक)जी की स्मृति में सात दिवसीय क्रिकेट (16 टीम) प्रतियोगिता का भब्य आयोजन किया गया था। जिसमें बिर्रा,डभरा, बम्हनीडीह,उरगा, जोगीडीपा, खपरीडीह,खैरझिटी, नक्टीडीह,करही,कुदरी,कुडकेल बसना शिकारीपाली उड़ीसा बार्डर से टीम ने हिस्सा लिया। जिसका फाइनल महामुकाबला गत चैम्पियन यादव इलेवन कुदरी और शिकारीपाली (उड़ीसा बार्डर) के बीच खेला गया।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए भाजपा नेता गगन जयपुरिया 

     जिसमें 10-10 ओवर के मैच में कुदरी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। निर्धारित 10 ओवर में 81 रन बनाकर 82 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए शिकारी पाली (बसना) ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज प्राप्त कर बिर्रा क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी पहली बार उपस्थिति दर्ज कर नया रिकार्ड बनाकर चैंपियन शिकारीपाली ने 50000 रूपये(स्व गोविन्द कश्यप शिक्षक स्मृति में) और उपविजेता कुदरी इलेवन को 25000 हजार रूपए(समीति द्वारा) और चमचमाती ट्रॉफी (स्व भीष्मदेव सिंह स्मृति में) प्रदान किया गया।

कॉमेंटेटर जितेंद्र तिवारी अपने पुरस्कार के साथ खुश मुद्रा में

    मैच का कमेंट्री जितेंद्र तिवारी एवम विजय देवांगन ने किया। जिसका स्कोरर एकांश पटेल ने किया। फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गोपी सिंह ठाकुर जी(जिला भाजपा मंत्री) ने संबोधित करते हुए कहा की ऐसे आयोजन होने से खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना होता है उन्होंने आयोजक समिति एवं नगरवासियो को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा दिखाने का बहुत बढ़िया माध्यम खेल है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपी सिंह ठाकुर

      खेल से हमारा तन और मन स्वस्थ्य रहता है। खेल को अनुशासित होकर खेलें। जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति गगन जयपुरिया ने शानदार कामेंट्री करते हुए खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता और उपविजेता टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल के साथ आप अपना कैरियर का भी ध्यान रखें। जैजैपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने क्रिकेट ग्राउंड में विशाल संख्या में उपस्थित दर्शकों को देखकर आत्मविभोर हो गए

मैन ऑफ द सीरीज पुरुस्कार प्राप्त करते हुए कुडेकेल से राजू

उन्होंने भी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि टेकचंद चंद्रा, डॉ शुभम् शुक्ला, रितेश रमण सिंह,आलेख दुबे,सुबू बाबा,अमजद मेमन, सुरेश कर्ष, बजरंग साहू,रमेश साहू, छोटेलाल कैवत्य, पप्पू भांचा,मनबोध पटेल,किशन कश्यप, जितेन्द्र तिवारी, एकांश पटेल,

बेस्ट अंपायर का पुरुस्कार प्राप्त करते हुए अर्जुन वैभव एवं शशि यादव

बलराम कश्यप, गुडवा कश्यप, लक्ष्मी आदित्य, दिनेश थवाईत, राजू थवाईत, विजय देवांगन,सम्मे यादव,भूपेन्द्र कश्यप, मोहम्मद मेमन,अमित भारद्वाज, सुभाष सोनू यादव,अर्जून वैभव, अमित कश्यप, मुकेश साहू, पिंकू साहू, कृष्णा कश्यप,मन्ना बघेल,राजा कश्यप, सहित आयोजक इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे।

विजेता टीम शिकारीपाली, बसना (ओडिसा बॉर्डर)

गगन जयपुरिया के कमेंट्री ने लगाया चार चांद

क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले में दर्शकों की संख्या इतनी थी कि चारों तरफ लोग ही लोग नज़र आ रहे थे। वही मैदान के अटल व्यवसायिक परिसर भी खचाखच भरा हुआ था। डीजे की धून और जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति गगन जयपुरिया जी की कामेंट्री ने फाइनल मुकाबले में चार चांद लगा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ