Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : 18890 लोगों को खिलाई मलेरिया से बचाव की दवा


शिवपुरी,  आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान के तहत कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला आयुष अधिकारी डॉ.अनिल वर्मा के निर्देशन में आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से आज शुक्रवार को प्रथम चरण की दूसरी खुराक मलेरिया के बचाव की दवा होम्योपैथिक मलेरिया ऑफ 200 पिलाई गई।
जिला शिवपुरी के मलेरिया के उच्च जोखिम वाले 16 ग्रामों में ब्लॉक कोलारस के ग्राम गढ़, ब्लॉक बदरवास के ग्राम आगरा, ब्लॉक पोहरी के ग्राम ककरा, ब्लॉक पिछोर के ग्राम इमलिया, भरतपुर, ब्लॉक सतनवाड़ा के ग्राम सतनवाड़ा, गांव मुडखेड़ा, इरावन, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम देवरी, पिपराइ, ब्लॉक नरवर के ग्राम चकरामपुर, खड़कपुर, सोनर, बरखेड़ी, दौलतगंज, सुल्तानपुर अमरपुर आदि ग्रामों में ग्राम की आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा ब्लॉक के नोडल अधिकारियों एवं आयुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की देखरेख में दवा खिलाई गई। अगली खुराक 28 जुलाई को खिलाई जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ