Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : जमकर चले लाठी डंडे आधा दर्जन लोग टूटे फटे, क्रॉस कायमी

 दो पक्षों में रंजिशन चले लाठी-डंडे : आधा दर्जन लोगों के टूटे हाथ-पैर, पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच पांच लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के मोटा कंचनपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में जमकर लाठियां चल गई थी। झगड़े में आधा दर्जन लोगों के हाथ-पैर टूट गए। घायलों को जिला अस्पताल सहित ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पिछोर पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच-पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। 

जानकारी के मुताबिक़ मोटा कंचनपुर गांव वाले व्रजभान गुर्जर (45) ने गांव के रहने वाले गुर्जर परिवार के साथ मिलकर शामिलात में बोरवैल का खनन कराया था। इसी बोरवैल को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। इधर ब्रजभान गुर्जर के मामा के लड़के राजवाहदुर की पत्नी के साथ उसी गुर्जर परिवार ने विवाद के बाद मारपीट कर दी थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। राजबहादुर का कहना हैं कि दूसरा पक्ष राजीनामा के लिए दबाब बना रहा था। इसी के चलते रंजिश चली आ रही थी। 

पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनकर लौट रहा था बापस, घेरकर पीटा -

जिला अस्पताल में उपचार करा रहे राज बहादुर गुर्जर का कहना हैं कि वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ बाइक पर सवार होकर बीते रोज करैरा में आयोजित पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनकर वापस लौट रहा था तभी गांव के बाहर हाकिम सिहं पुत्र दयाराम गुर्जर, पहलवान पुत्र द‌याराम गुर्जर, रायभान पुत्र हाकिम सिंह गुर्जर, छोटु पुत्र पर्वत सिंह गुर्जर, रणवीर पुत्र हाकिम सिंह गुर्जर ने घेर लिया था। इसके बाद सभी लाठियों से मारपीट करना शुरू कर दी थी। 

वहीँ घायल ब्रजभान गुर्जर का कहना हैं कि वह बाइक पर सवार होकर अपनी बेटी के साथ भौंती से लौट रहा था। सभी लोग मिलकर राजबहादुर को लाठियों से पीट रहे थे। जब उसे बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी लाठियों से मारपीट कर दी गई। जब उसे बचाने परिवार के करन सिंह गुर्जर, राजबहादूर गुर्जर, बंटी गुर्जर, रामगोपाल गुर्जर, शैतान सिंह गुर्जर आये तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। 

बता दें कि बाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली थी। इस घटना में दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पिछोर पुलिस ने शैतान सिंह गुर्जर की शिकायत पर हाकिम सिहं पुत्र दयाराम गुर्जर, पहलवान पुत्र द‌याराम गुर्जर, रायभान पुत्र हाकिम सिंह गुर्जर, छोटु पुत्र पर्वत सिंह गुर्जर, रणवीर पुत्र हाकिम सिंह गुर्जर के खिलाफ और दूसरे पक्ष की शिकायत पर करन सिंह गुर्जर, राजबहादूर गुर्जर, बंटी गुर्जर, रामगोपाल गुर्जर, शैतान सिंह गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ