Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : काली कमाई का उपयोग जमीन खरीदने में, शिवपुरी रजिस्टार ऑफिस के सामने दिखा करोड़ों का कैस

  रजिस्टार ऑफिस के पास खड़ी कार की डिग्गी में दिखे करोड़ों रूपये : भीड़ जुटने पर कार लेकर भागे कार सवार, लोगों ने जताई थी गैरकानूनी पैसा होने की आशंका 


शिवपुरी शहर के रजिस्टार ऑफिस के पास खड़ी एक कार की डिग्गी में भारी मात्रा में नोटों के बंडलों को देखा गया। इसकी सूचना फैलते ही लोग सहित कुछ मीडियाकर्मी मौके पर पहुंच गया। हालांकि भीड़ एकत्रित होता देख कार सवार मौके से कार में सवार होकर निकल गया। 


जानकारी के मुताबिक़ कार मालिक द्वारा जब कार की डिग्गी खोली तो उसमें कार्टून में भरी नोटों की गड्डियां दिखाई दी थी। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो कार में करोड़ों रूपये भरे हुए थे। जिन्हें लोगों ने देख लिया था। कार में करोड़ों रूपये होने की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्रित होने लगी थी। लेकिन भीड़ जुटती देख कार सवार मौके भाग गए। इससे लोगों का गैरकानूनी पैसा होने का शक यकीन में बदल गया। माना जा रहा हैं कि करोड़ों रूपये किसी भूमि के क्रय विक्रय के लिए लाया गया था। 

हालांकि जब रजिस्टार कार्यालय राजिस्टार ऑफिसर संदीप सिंह गौर से इस संबंध में पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि किसी भी जमीन की रजिस्ट्री में 50 हजार से ज्यादा की नगदी देने का प्रावधान ही नहीं हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ