Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : पोहरी जन जनपद ने किये दो हजार जनमन आवास पूर्ण

 


शिवपुरी | पोहरी जनपद ने किए 2 हजार पीएम जनमन आवास पूर्ण करने पर देश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि पोहरी जनपद जिसने 2 हजार पीएम जनमन आवास पूर्ण किए है। अभी तक शिवपुरी जनपद, सोहागपुर, मानपुर जनपद ही 2 हजार आवास पूर्ण कर पाई है। इसके पूर्व पोहरी जनपद बुरदा पंचायत में 34 पीएम जनमन आवास की सुव्यवस्थित कॉलोनी बनाकर और महामहिम राज्यपाल के द्वारा कॉलोनी का विधि विधान से गृह प्रवेश कर चर्चा में आई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ