Music

BRACKING

Loading...

पवन भार्गव सिंधिया की सभा के बाद सवाल: सभा में सिंधिया के विकास का कब्जा, पूर्व विधायक की उपलब्धि गायब |

एंटी करप्शन न्यूज़

Shivpuri News

 NOVEMBER 18, 2018


पवन भार्गव
शिवुपरी। आज जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी जसवंत जाटव के समर्थ में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सांसद सिंधिया ने आज करैरा में एक सभा में सिर्फ सिंधिया ने शिवराज,देश के पीएम नरेन्द्र मोदी सहित यूपी के सीएम आदित्यानाथ योगी पर जमकर कटाक्ष किए,वही सांसद ने अपनी संसदीय क्षेत्र के विकास कार्य गिनाए वही वे करैरा के पिछले 5 साल के अपनी पार्टी की पूर्व विधायक श्रीमंति शंकुतला खटीक के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाना भूल गए, अब यही बात करैरा में मुह जुबानी वॉट्स एप चल रहा है,और इसमें एक सवाल भी उठाया जा रहा हैं। 

सांसद सिंधिया ने अपने भाषण में कहा कि शिवपुरी जिले में उन्होने तमाम उपलब्धि दिलाई है। चाहे वह मेडीकल कॉलेज हो। या फिर एनसीपीटी कॉलेज हो चाहे वह शिवपुरी के लिए ट्रेन हो। परंतु यहां सबाल यह खडा हुआ है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी उपलब्धि तो गिना दी। परंतु बीते पांच साल से करैरा में कांग्रेसी विधायक शकुंतला खटीक की कोई भी उपलब्धि नहीं गिना पाए। 

सवाल यह है उठ रहा है कि सासंद सिंधिया की अपील के बाद ही करैरा विधानसभा के आजजनो ने शकुतंला खटीक को वोट कर विजयी बनाया था,लेकिन सिंधिया की सभा में अपने ही अपील के पिछले 5 वर्षो का उल्लेख नही किया। अब हम कैसे विशवास करले की जसवंत जाटव जनता की उम्मीदो पर उतरेंगे या नहीं जनता का विश्वास उठ गया

अब जनता का सपाक्स की उम्मीदवार के लिए मन बनता हुआ दिख रहा है

चुनावी बाजार से हटके अपने लोकल के प्रत्याशियों को समर्थन देने की मूड में है जनता जोकि स्पार्क्स के उम्मीदवार के साथ सही फिट होती दिख रही हैl


।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ