Music

BRACKING

Loading...

पेट्रोल और डीजल के रेट में आई और कमी, जानें नए भाव




Friday, 28 December 2018 08:48 AM


नई दिल्‍ली:  

पेट्रोल (Petrol) और डीजल (diesel) के दाम में 28 दिसंबर को और कमी दर्ज की गई. आज दिल्‍ली में पेट्रोल 19 पैसे प्रति लीटर और घटा. अब दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 69.55 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं डीजल का रेट आज 14 पैसे घटा है. अब दिल्‍ली में डीजल का रेट 63.62 प्रति लीटर हो गया है, जो एक दिन पहले 63.76 रुपये प्रति लीटर था. पेट्रोल और डीजल के यह रेट इंडियन ऑयल के तरफ से उपलब्‍ध कराए गए हैं.

दामों में गिरावट का ये है कारण
घरेलू बाजार में ईधन की कीमतों में गिरावट का प्रमुख कारण कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक बाजार में गिरावट आई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है, जिससे पेट्रोल और डीजल में आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है. ब्रेंट क्रूड का भाव अब तक 50 डॉलर प्रति बैरल के स्‍तर के आसपास आ चुका है. ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा सौदा शुक्रवार को आईसीई पर पिछले सत्र के मुकाबले 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 59.64 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ थ।

नायमैक्‍स में भी घटा भाव

वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का जनवरी डिलीवरी अनुबंध 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 51.76 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार से कमजोर संकेत मिलने से घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर भी कच्चे तेल में भारी गिरावट आई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ