Music

BRACKING

Loading...

घर से बाजार की कहकर निकले युवक की बांकडे के पास पेड़ से लटकती मिली लाश |

एंटी करप्शन

 JANUARY 22, 2019

  रामकिशन धाकड़ खैराई कोलारस का रहने बाली की संदिग्ध हालत मैं पेड़ से लटकी मिली लाश

पवन भार्गव

शिवपुरी। अभी अभी खबर आ रही है कि शहर के देहात थाना क्षेत्र के बांकडे हनुमान मंदिर के आगे मछली फार्म के पास एक युवक की लाश पेड़ से लटकती मिली। इस मामले की सूचना पर देहात थाना पुलिस सहित एसडीओपी सुरेश चंद्र दोहरे मौके पर पहुंचे और इस लाश की शिनाक्त में जुटे। जहां लाश की शिनाक्त के बाद पुलिस ने उक्त म्रतक के परिजनों को बुलबाया है। खबर लिखे जाने तक लाश पेड से टंगी हुई है। 

जानकारी के अनुसार रामकिशन धाकड पुत्र राजाराम धाकड उम्र 40 साल निवासी खैराई थाना कोलारस अपने बच्चों के साथ शिवपुरी में रहता था। आज सुबह रामकिशन बच्चों से बाजार जाने की बात कहकर निकला था। तभी सूचना मिली कि उक्त युवक की लाश मछली फार्म के पास रस्सी से पेड से लटकी हुई है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ