Music

BRACKING

Loading...

शहर में कमला गंज क्षेत्र में चल रहे खचेरा के अवैध ।सट्टे से मोहल्ला वासी भी हुए परेशान । ?on May 06, 2019

शिवपुरी शहर में सट्टे का कारोबार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा एक ओर जहां कमला गंज के सट्टे में मोहल्ले वासियों की नींद उड़ा दी प्रशासन भी हाथ डालने में आनाकानी कर रहा है जबकि पूर्व में प्रशासन इस पर कार्रवाई कर चुका है जिसमें हजारों का लेनदेन सट्टा पर्ची बरामद हो चुकी है उसके बाद भी कारोबार निरंतर चल रहा है क्या प्रशासन ऐसी ही मोन बना रहेगा अब तो ऐसा लगता है जैसे प्रशासन की सांठगांठ से सट्टा चल रहा है शहर में कमला गंज एरिया मजदूरों से भरा पड़ा है इसलिए यहां पर सट्टा अधिक लगाया जाता है और घर की महिलाएं परेशान होकर आत्महत्या पर मजबूर हो जाती है क्योंकि मजदूर जो भी पैसा दिन भर में कमा कर लाता सट्टे में बर्बाद कर  देता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ