नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि तक आए 21 फार्म
जिला अभिभाषक संघ के चुनाव 22 को होंगे। इसके लिए नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि 4 जून थी। इसके अंतिम दिन कुल 21 फार्म अलग अलग पदों के लिए प्राप्त हुए। ये चुनाव साल 2019-21 के लिए होने जा रहे हैं। नामांकन फार्म की जांच 6 जून को व प्रारंभिक सूची का प्रकाशन 7 जून को होगा। इसके बाद नामांकन वापसी की तिथि 8 जून तय की गई है। अंतिम प्रकाशन उसी दिन किया जाएगा। जबकि 22 जून को सुबह 11 बजे से शाम 4ः30 बजे तक मतदान के बाद उसी दिन मतगणना कर शाम 5ः30 बजे परिणाम सामने आएंगे। मतदान की यह प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी मदन मोहन श्रीवास्वत की देखरेख में संपन्ना होगी।
अध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष के ये हैं दावेदार
अब तक जिन्होंने फार्म भरे हैं, उसमें अध्यक्ष पद के लिए शैलेन्द्र समाधिया, जितेन्द्र सिकरवार, विनोद धाकड़, जबकि उपाध्यक्ष के लिए शंकरलाल गोबिल, निखिल सक्सेना, अजीत यादव तथा सचिव के लिए राधा बल्लभ शर्मा व पंकज आहूजा ने फार्म भरा है। कोषाध्यक्ष के लिए गोपाल व्यास, प्रशांत शर्मा, भरत ओझा व वीरेन्द्र शर्मा ने नामांकन भरा है, जबकि सहसचिव के लिए रीतेश निगम ने फार्म भरा है। लाइब्रेरियन के लिए साहब सिंह कुशवाह ने फार्म भरा है। इसके अलावा कार्यकारिणी के लिए सात आवेदन भी भरे गए हैं। इनमें सुनील व्यास, सुमन जाट, संजय शर्मा, दीवान तोमर, सादिक मोहम्मद, आलोक श्रीवास्तव, जसपत श्रीवास्तव शामिल हैं।

0 टिप्पणियाँ