शिवपुरी। सुभाषपुरा के बिलूखो जंगल से बीते रोज कोई चोर 35 बकरियों को चुरा ले गया। घटना के समय बकरियां जंगल में चर रही थीं और बकरी मालिक पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। जब उसकी नींद खुली तो उसने अपनी बकरियों को गायब पाया। इसकी तलाश करने पर भी उसे बकरियां नहीं मिली तो वह थाने पहुंचा और बकरी चोरी की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कल्लू पुत्र धनीराम गुर्जर निवासी बिलूखो बीते रोज अपनी बकरियों को लेकर चराने के लिए जंगल गया था जहां अत्यधिक गर्मी के कारण कल्लू एक पेड़ के नीचे सो गया और उसने बकरियां चरने के लिए छोड़ दीं। कोई चोर चर रही बकरियों को हांककर अपने साथ ले गया। देर शाम जब कल्लू की आंख खुली तो मौके पर उसे बकरियां नहीं मिलीं। इस पर उसने सोचा कि बकरियां चरते हुए आगे निकल गई होंगी। वह उनकी तलाश में जंगल में चला गया, लेकिन बकरियों का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद वह सीधे थाने पहुंचा और थाने में शिकायती आवेदन देकर उसने अपनी शिकायत दर्ज करा दी।

0 टिप्पणियाँ