Music

BRACKING

Loading...

महिला को सांप ने डंसा झांड-फूक में लगे रहे ​परिजन इलाज नही कराया, मौत | SHIVPURI NEWS

 शिवपुरी। लुधावली बस्ती शिवपुरी में महिला को सांप ने डंस लिया। महिला इलाज के लिए अस्पताल जाने की जिद कर रही थी, लेकिन परिजन झाडफूंक कराने के लिए ले गए। जिससे महिला की जान चली गई। झांड-फूकका कोई असर नहीं होने पर परिजन अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, लेकिन परिजनों को महिला की मौत हो जाने पर विश्वास नहीं हुआ। करीब पांच घंटे तक जिला अस्पताल में ड्रामा चलता रहा।

रामसखी (25) पत्नी रामनिवास आदिवासी निवासी लुधावली को शुक्रवार की तड़के 3 बजे सांप ने डस लिया। परिजन अस्पताल की वजाय झाडफूक कराने के लिए महिला को ले गए। बताया जा रहा है कि रामसखी सुबह 7 बजे तक ठीक थी और कह रही थी कि मुझे अस्पताल ले चलो। लेकिन उसकी किसी ने एक नहीं सुनी।

झाडफूंक की उलझे रहने से कोई फायदा नहीं हुआ और रामसखी की जान चली गई। इसके बाद सुबह 9.30 बजे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जब शव का पीएम कराने की बात आई तो परिजनों ने साफ इनकार कर दिया।

पुलिस के समझाने के बाद भी मृतिका के मायके पक्ष से महिलाएं व पुरुष रामसखी के जीवित होने की बात कहते रहे। 9.30 बजे से लेकर 2.30 बजे तक तांत्रिकों से फोन पर चर्चाएं करते रहे। किसी ने बच्चों को प्रसाद बंटवाने की सलाह दी तो किसी ने कहा कि हमारे पास लेकर आ जाओ। एक-दाे लोग जिला अस्पताल की चौखट तक आ भी गए, लेकिन माहौल देखकर झाड-फूंक करने से पहले ही चले गए।

जिला अस्पताल परिसर में रखा महिला के शव के पास मौजूद परिजनों को समझाते हुए पुलिसकर्मी।

पीएम के लिए तैयार हुए पति से बोले ससुराल वाले- तुझे 4 लाख दिख रहे हैं महिला की सर्पदंश से मौत के बाद देहात थाना पुलिस सुबह से समझाने के लिए जद्दोजहद कर रही थी। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी समझाया। मृतका का पति रामनिवास अपनी पत्नी के शव का पीएम कराने के लिए तैयार था, लेकिन ससुराल वाले कहने लगे कि तुझे 4 लाख रुपए दिख रहे हैं। रामसखी अभी जिंदा है, झाडफंूक से वह ठीक हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ