Music

BRACKING

Loading...

ऑनलाईन पंजीयन कराकर प्राप्त कर सकेंगे सिंचाई उपकरण एवं कृषि यंत्र

किसान भाई ऑनलाईन पंजीयन कराकर प्राप्त कर सकेंगे सिंचाई उपकरण एवं कृषि यंत्र 

शिवपुरी | 14-अक्तूबर-2019 किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में कृषकों को कृषि सिंचाई उपकरण तथा कृषि यंत्रों का वितरण ऑनलाईन व्यवस्था से किया जाना है। किसान भाई सिंचाई उपकरण तथा कृषि यंत्रों का ऑनलाईन पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ ले सकते है।
    किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक ने बताया कि विभाग की विभिन्न योजनाओं में कृषि यंत्र एवं सिंचाई उपकरण (स्प्रिंकलर, पाईप लाईन एवं पम्पसेट आदि) के पंजीयन कृषक भाई ऑनलाईन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर लक्ष्य जारी होने के 10 दिवस तक कर सकेंगे। आवेदनों का पंजीयन भारत सरकार द्वारा अधिकृत फिंगर प्रिंट स्केन डिवाईस अथवा रेटिना के माध्यम से ही किया जा सकेगा। दस दिवस की अवधि में प्राप्त सभी आवेदनों को जिलेवार कम्प्यूटरीकृत लाटरी लक्ष्यों की संख्या के बराबर एवं उतनी ही संख्या में प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए निकाली जाएगी तथा पोर्टल पर ही प्रदर्शित की जाएगी। लाटरी के माध्यम से चयनित आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से चयन की सूचना भी प्राप्त होगी। 
    चयनित आवेदक अपात्र पाए जाने पर अथवा सामग्री क्रय नहीं करता है तो प्रतीक्षा सूची के आवेदकों को उसके क्रमानुसार अवसर प्राप्त होगा। जिले की प्रतीक्षा सूची समाप्त होने पर उस जिले हेतु अतिरिक्त आवेदन प्राप्त करके आवेदनों की पुनः लाटरी की जाएगी। अतिरिक्त लक्ष्य उपलब्ध होने पर जिले की प्रतीक्षा सूची के आवेदकों को अवसर दिया जाएगा। कृषक का लाटरी द्वारा चयनित होने के उपरांत एक सप्ताह की अवधि में भूमि की बी-1 की नकल, समक्ष अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग हेतु) विद्युत देयक की प्रति अथवा खेत पर विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने की संभावना का विद्युत विभाग का प्रमाण पत्र भी ऑनलाईन अपलोड करना होगा। साथ ही कृषक के पास स्वयं के नाम की कृषि भूमि होना अनिवार्य होगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ