Music

BRACKING

Loading...

पुजारियों के मानदेय भुगतान हेतु निर्देश जारी -

कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे द्वारा राज्य शासन के अध्यात्मक विभाग के अनुसार जिले में शासन संधारित मंदिरो के पुजारियो को मानदेय भुगतान के निर्देश जारी किये है।
    संयुक्त कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रूपेश उपाध्याय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2019 से बढी हुई दरो के अनुसार पुजारियो के मानदेय का भुगतान जिले के तहसीलदार श्योपुर, विजयपुर, वीरपुर, कराहल, बडौदा को विगत मार्च में निर्देश जारी किये गये थे। इन निर्देशो के अनुसार जनवरी 2019 से बढी हुई दरो के अनुसार पुजारियो को मानदेय भुगतान करने की जानकारी उपलब्ध कराई जावे। साथ ही 15 दिवस की अवधि में पुजारियो को विगत वर्षो का एवं जनवरी 2019 से बढी हुई दरो के अनुसार नियत प्रारूप पर जानकारी भिजवाई जावे। जिले के अनुविभागीय अधिकारी श्योपुर, विजयपुर, कराहल अपने क्षेत्र के तहसीलदारो को पुजारियो के मानदेय भुगतान संबंधी जानकारी भिजवाने के लिए पाबंद करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ