Music

BRACKING

Loading...

उपभोक्ता माह अक्टूबर की विद्युत बिल की राशि का भुगतान करें

उपभोक्ता माह अक्टूबर की विद्युत बिल की राशि का भुगतान करें 
शिवपुरी | 24-अक्तूबर-2019
0
   
     शिवपुरी जिले के समस्त घरेलू, औद्योगिक, कृषि पम्प एवं अन्य सभी प्रकार के विद्युत उपभोक्ता जिनके द्वारा माह अक्टूबर 2019 को जारी विद्युत बिल की राशि जमा नहीं कराई गई है, वे तुरंत ही बिल की राशि जमा कराए।
    उपमहाप्रबंधक (सं/सं/) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. संभाग प्रथम शिवपुरी ने बताया कि विद्युत बिल बकाया राशि की सघन चैकिंग के दौरान गत दिवस 154 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई है। वर्तमान समय में त्योहारों को देखते हुए समस्त सम्मानीय उपभोक्ता विद्युत बिल की राशि जमा कराए। जिससे त्योहार के समय पर विद्युत कनेक्शन काटने की होने वाली कार्यवाही से बचा जा सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ