Music

BRACKING

Loading...

नंदीश्वर विद्यालय के कक्षा 9वी अध्ययनरत छात्र प्रांजल जैन के माता-पिता के स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप आरोपों की हो मुख्य रूप से जांच

नंदीश्वर विद्यालय के कक्षा 9वी  अध्ययनरत छात्र प्रांजल जैन के माता-पिता के स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप

आरोपों की हो मुख्य रूप से जांच



आखिर किन परिस्थितियों में कक्षा 9 वीं के छात्र प्रांजल जैन ने किया सुसाइड

एक बार फिर स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही आई सामने

मामला खनियॉधाना के नंदीश्वर विद्यालय का जहाँ कक्षा 9वी में अध्ययनरत छात्र प्रांजल जैन निवासी जिला टीकमगढ़ ने लगाई फांसी कारण अज्ञात

शिवम पाण्डेय की रिपोर्ट 8357045309

खनियाधाना -- खनियाधाना के नंदीश्वर विद्यालय में स्थित विद्यापीठ में 9वी कक्षा के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली।
जिन परिस्थितियों में प्रांजल ने सुसाइड का यह बड़ा कदम उठाया संपूर्ण मामला संदिग्ध नजर आ रहा है  लेकिन स्कूल प्रबंधन की भी घोर लापरवाही सामने आई !
घटना घटते ही सोशल मीडिया पर  समाज सेवकों ने सोशल मीडिया पर अपने विचार रखना शुरू कर दी गई है !!
वहीं नगर के लोगो ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही है?
 नगर मैं शिक्षा के नाम पर धन्धा चल रहे है, वच्चो की सुरक्षा को लेकर स्कूलो कोई इंतजाम नही है ,पूर्व में इस स्कूल मैं और भी घटना घट चुकी है प्रशासन भी चुप्पी सादे हैं ?
यह बात खनियाधाना नगर के वरिष्ठ लोगो ने फेसबुक पर पोस्ट की है!!
छात्र टीकमगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है !!
शव पंखे पर रस्सी से लटका हुआ मिला विद्यापीठ प्रशासन को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
विद्यापीठ के जिम्मेदारो का कहना है कि छात्र ने सुबह पूजा-अर्चना भी की थी संपूर्ण मामला संदिग्ध नजर आ रहा है!!
 पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हॉस्टल के छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है !!
और जैसे ही इसकी सूचना छात्र के पिता को लगी तो वह खनियाधाना पहुंच गए और अपने पुत्र की बॉडी देख उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है !!


शिवम पाण्डेय की खास रिपोर्ट 8357045309

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ