*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
(जीत की खुशी में रैली निकालकर सबका आभार प्रकट किया गया)
खरौद नगर पंचायत वार्ड नं 12 से कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मीरा यादव निर्दलीय प्रत्याशी को 14 मतो से पराजित कर पार्षद पर निर्वाचित हुई ।कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता यादव को कुल 141 मत प्राप्त हुए, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मीरा यादव को कुल 127 मत प्राप्त हुए ,तथा भा ज पा प्रत्याशी गायत्री यादव ने कुल 81 मत प्राप्त किये । कांग्रेस पार्टी से पार्षद निर्वाचित होने पर रवि शेखर भारद्वाज, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा श्वेता केशरवानी,पामगढ़ महामंत्री रामलाल यादव,कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रकाश सोनी,नरेश शर्मा,मनोरंज यादव,सुशील यादव,सागर यादव,समीर यादव,मयंक यादव,साहिल यादव,स्वप्निल यादव,पवन यादव,साजन यादव,मजनू नोनिया,तथा समस्त वार्ड एवं नगर वासियों में हर्ष की लहर है एवं सभी शुभकामनायें प्रेषित की है।
0 टिप्पणियाँ