Music

BRACKING

Loading...

सुत सार्थी समाज ने हवाई सेवा के लिए दिया धरना चकरभाठा में होना चाहिए एयरपोर्ट


*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

बिलासपुर:- बिलासपुर के चकरभाठा में हवाई सेवा आरम्भ करने के लिए बिलासपुर सर्वदलीय मंच द्वारा राघवेंद्र राव सभा भवन में लगातार महाधरना प्रदर्शन चल रहा है आज महाधरना के 58 वे दिवस सूत सारथी समाज बिलासपुर के पदाधिकारियों और समाज के लोगो ने इस धरना में शामिल होकर हवाई सेवा चालू करने की अपील किए।आज के प्रदर्शन में खासबात यह रही कि समाज के बहुत से बच्चे शामिल हुए उनका मानना है कि आज समाज में उच्च शिक्षा का विस्तार हो रहा है ऐसे में हायर एजुकेशन के लिए बड़े शहरों में आना जाना लगा रहता है ऐसे में आने वाले समय मेँ हमें भी बिलासपुर से बाहर जाना होगा अगर हमारे शहर में हवाई सेवा आरम्भ हो जाता है तो हमारी बहुत सारी समस्या का समाधान आसान हो जाएगा।
    समाज के राहुल सारथी का कहना है कि वह खुद पॉवर लिफ्टिंग का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है इस कारण उसे हमेशा प्लेन से बेंगलुरु, बम्बाई,दिल्ली सहित अन्य शहर जाना पड़ता है तब रायपुर से प्लेन पकड़ना समस्या मूलक हो जाता है ऐसे में हमारे शहर से ही इसकी सुविधा जरूरी है ऐसे ही समाज के राजकुमार सारथी,गणेश सोनवानी,रश्मि सारथी दिनेश सारथी और मोहन सारथी ने भी अपने उद्बोधन में बिलासपुर के लिए हवाई सेवा की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
       आज के इस महाधरना में सूत सारथी समाज,बिलासपुर के श्री राजकुमार सारथी,गणेश सोनवानी, राहुल सारथी,श्रीमती अनिता सोनवानी,रश्मि सारथी,मोहन सारथी,निमेष सोनवानी,श्रीमती सावित्री सारथी, शिवांशी सारथी,सानिध्य सारथी,खुशबू सारथी, संजय सारथी, सुषमा,बबली सारथी,कंचन सारथी,डाली सारथी,आयुष सारथी,सोम,निशु,तन्नू,संजना, शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ