Music

BRACKING

Loading...

भोपाल का जहांगीराबाद बेलगाम! 24 घंटे में 18 पॉजिटिव, टोटल 221 /

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
अब तक जहांगीराबाद में संक्रमित मरीजों की संख्या 221 पर पहुंच गई है। इससे पहले मंगलवार को जहांगीराबाद में कोरोना के 201 मरीज मिले थे। 6 लोगों की मौत भी हुई। जहांगीराबाद के अलावा संक्रमित क्षेत्र मंगलवारा के भी 8 मरीज बताए जा रहे हैं। मंगलवारा राजधानी के दूसरे नंबर का सबसे संक्रमित इलाका है। इसके अलावा, तीन परिवारों के 3-3 सदस्य शामिल हैं।  भोपाल में एक मौत और 54 पॉजिटिव मिले। यहां अब तक कुल 2107 संक्रमित मरीज हो चुके हैं। 

जहांगीराबाद में सबसे ज्यादा मरीज मिलने का कारण यहां की घनी आबादी है। एक-एक घर में 10 से 15 लोग रहते हैं। कई परिवारों में चार से पांच लोग तक संक्रमित निकल चुके हैं। इसके बाद से ऐसे इलाकों और परिवारों में जनसख्यां का घनत्व करने के लिए करीब चार हजार लोगों को शहर की विभिन्न होटलों और मैरिज गार्डन में शिफ्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में ये बात भी सामने आई है कि गलियों की चौड़ाई कई स्थानों पर चार से तीन फीट की है। यहां रहने वाले बार-बार बाहर निकलते हैं। इस वजह से भी संक्रमण इस इलाके में तेजी से फैल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ